naezy - akshar lyrics
[naezy “akshar” के बोल]
[verse]
लेके निकला कला को मैं सड़कों पे
शहर मेरा school, teacher मेरे cool
अनोखा मैं था अकेला इन लड़कों में
केहर मेरा mood, विद्या understood
कौन याद करे? घूम खाया कड़की में
घर मेरा चले, ठसा नहीं, रब दे रहे
ख़ुश पहले से मैं
और फिसलने से पहले पैसे बटोरे वो भी थोड़े
bandra में घर था, merc’ थी, chauffeur था, अभी local train है
music passion था, business नहीं करता
ration की माँ+pa’ ने किया चिंता
अब्बू retire हुए अचानक से, फ़िर क्या, कंधे पे मेरे आई ज़िम्मेदारी
घर चलाना है, तीन time खाना है
रोज़ी+रोटी है और हर कोई शाना है
मैं एक artist हूँ, public figure हूँ
job कैसे करूँ? rap चालू करूँ
अम्मी+अब्बा की डांट मैं क्यूँ सुनूँ?
घर से गायब हूँ, घर के लायक हूँ
रूह की आयत हूँ रोज़ी direct हूँ
बाज़ी पलट दूँ, ख़ुद से सबक लूँ
सबसे कड़क हूँ, सबर लूँ, तड़प क्यूँ?
अकड़ नहीं, अलग हूँ
नया drip चाहिए और aunty के बेटे को laptop
introduce कराया industry को होता क्या hip+hop
बीज मैंने बोया, फल खा रहे कोई और
fame बहुत मिला, underground रहना
आते+जाते phases हैं, downfall नहीं ना
consistent रहना, गायब नहीं होना
चाहते मुझे सब हैं, बदलाव के लिए करना
रोज़ हर दिन लड़ना
नफ्स को काबू में, नफ्स के काबू में नहीं
मस्त मेरा groove है
deal मिले फ़िर heal मेरा दिल
चीर दे रहा तीर, पीर की एक हीर
खीर लेना फ़िर
door knock करा
knock+knock, बेटा, तेरा shot कौन fox करा?
शहर कौन block करा?
rob you on the spot, ना किसी से डरा
सीधा झटका बड़ा
मैं alpha, omega, तेरा side role है, बेटा
और तू class नहीं है, कितना भी try कर ले
पिटेगा भी पक्का, तेरे भाई लोग hyper रह
मुश्किलों से मुस्कुराते, अपुन लोग fighter हैं
बुज़दिलों से रखता फासले, जज़्बाती rider है
घमंडी को फर्श दिखाते, अपुन लोग wiser है
आगे बढ़के, शगे मारते, morning फिर से rise हो रहे
आड़ी करा मेरसे तो भरना penalty
ठेला हुआ थम्बू, ले आई munic+p+lity
माल अल्टी+पल्टी, छिड़ गई जंग ही
hood में निकली लंबी, अमीर को भी तंगी
तारीफ व्यवहार की, तकलीफे चार की
सोहबत से खुफिया, rap तेरा कुछ भी हाँ
कवि करते nail, चावी तुम ये खेल
ज़िंदगी भर jail, खुदा न खास्ता कर prayer
ज़्यादा पसंद बंबई शहर
मौत आ रही wait कर, leopard चढ़ा पेड़ पर
कोपचे में घेर कर, central line harbour
फोकट रिश्ते पालकर, one love सब से प्यार कर
काम सुनके छोटे बात मान कर
नाम गलत लेके मत अपमान कर
बंद करना लड़ना जात+पात पर
आत्मविश्वास रह साहस पर
ठेग अपनी flight है आसमान पर
local train बनी खास पन्टर
ocean waves में छलांगे मार कर
खुद से कमजोर पे attack मत कर
एक से एक role यहाँ पे character
विश्वास रख अपने talent पर
life तेरी खुद, तू है director
रात में खोटा मत चढ़ terrace पर
social media पे time pass मत कर
मसले और fun दोनों balance कर
family handle कर और रह mature
फ़रमाँ+बरदार बन, रहम कर
दुआ कर, शुक्र अपने parents पर
तक़दीर पे यकीन रख, खैरियत सब
बंद कर दे करना शरारत अब
दे सौ टका हर जगह और आ जीत कर
Random Lyrics
- fever pitch - unspoken lyrics
- allysha joy - raise up lyrics
- monkeystrikes - lost on the lawn lyrics
- aloofyr - [nightcore!] i love u lyrics
- irén lervik hovde - summersmile lyrics
- mvkeyyj & jiggy man - idek lyrics
- triple seis - pray for me lyrics
- black lilys - shelter lyrics
- sarkodie - loyalty lyrics
- a.r. the mermaid & 03 greedo - bitch i met lyrics