neha bhasin - chashni reprise lyrics
ज़ुबान है फिकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना मैं तेरे बेमज़ा
हुई हूं देखो आज भी
करू मैं ये गुज़ारिशें
मोहोबतों का मोल दे
नींदों में मेरी ख़्वाब का
ज़रा सा मीठा घोल दे
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मैं ना मांगूंगी धूप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चांदनी
तेरे जीने में मुझसे हो
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मेरे खयालों में हमेशा
तू बातें सारी अच्छी अच्छी करता
हो… देखू सुबह सुबह जो तुझे
तो सारा दिन अच्छा है गुजरता
ये कैसी तेरी आरजू
ये कैसी तेरी ख्वाहिशें
तुझी से देखो मैं करू
तेरी ही फरमाइशें
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
तेरी वफाओं का उजाला
हमेशा मेरे संग संग चलता
हो… तारे गीनु क्यूं रातों को मैं
मेरा तो कभी दिन ही ना ढलता…
नीघाओं में जो ख़्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही है मेरे सामने
तेरा ही इंतेंजार है
मैं बन जा, बन जा हूं तेरी
मैं बन जा, बन जा बन जा बन जा हूं तेरी
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
मैं ना मांगूंगी धूप धीमी धीमी
मैं ना मांगू चांदनी
तेरे जीने में मुझसे हो
ਇਸ਼ਕੇ ਦੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
हाँ… ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
ਓ ਮਿੱਠੀ ਮਿੱਠੀ चाशनी
Random Lyrics
- la roja funk - las dos lyrics
- absofacto - lies lyrics
- girl in red - are u happy with her lyrics
- ziad saiko | عايز بكام ft md - saiko ft md lyrics
- bigmama - mummy mummy lyrics
- mellow fellow - new year's eve lyrics
- tovan - can't touch you lyrics
- temporex - alone time lyrics
- wild party - first two days with you lyrics
- spookyghostboy - losing lyrics