neyhal & doie - koi matlab nahi lyrics
Loading...
[neyhal & doie “koi matlab nahi” के बोल]
[verse 1]
भीड़ में चलता रहा
नासमझ फिरता आवारा
लड़ रहा हूँ खुद से रोज़
ढल रहे सपने मेरे
ढल रहा है मेरा बचपन
[pre+chorus]
आसान खामोश सपनों सा था
बातों में तेरी ना दिलचस्प था
आंखों में रौनक थी, दिल में था ख़्वाब
मैं जो मेरे साथ था
[chorus]
जो हो रहा है, होने दो, जाने दो
कोई मतलब नहीं
जाना कहाँ, आओगे फिर यहीं
कुछ भी तेरा नहीं
[verse 2]
भीड़ में चलता रहा
ना कोई साथी सहारा
डर रहा हूँ ख़ुद से रोज़
बिगड़ी हुई आदतें मेरी सारी हैं
बिगड़ा भरोसे का दामन
[pre+chorus]
है कहाँ, तू आँख मसल
झूठे यह सारे, तू ही तेरा सच
सारे सवालों के हाल तेरे घर
तू ही तेरा हमसफ़र
[chorus]
जो हो रहा है, होने दो, जाने दो
कोई मतलब नहीं
जाना कहाँ, आओगे फिर यहीं
कुछ भी तेरा नहीं
Random Lyrics
- ленивый боб (lazy bob) - воспоминания (memories) lyrics
- kevs barreto - fugaz descontrol lyrics
- venjent - 1s & 2s lyrics
- tom macdonald & adam calhoun - zero l's lyrics
- sabah - صباح - yana yana - يانا يانا lyrics
- 常闇トワ (tokoyami towa) - purple disease lyrics
- caleb fields - 831 lyrics
- pcard - абонент занят(the subscriber is busy) lyrics
- dkmyan - obama beatbox full. lyrics
- tyler trowbridge - brighter side lyrics