
neyhal - aasu hasi lyrics
[“aasu hasi” के बोल]
[verse 1]
चलते समय इस राह पे
पाना है, कुछ खोना
ठहरेगा ना वक़्त, जो चाहे हो जाए
कल भी तो कल होगा
[pre+chorus]
चमकेंगे तारे अँधेरों में मेरे
थोड़ा सा तो सहना
हार+जीत में गिरते+सँभलते
थमे ना क़दम तेरे
[chorus]
आँसू+हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू+हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
[verse 2]
आहें ना छोड़े, तू आँख रगड़
अपना नज़रिया बदल
दुनिया हसीन, तू ग़ौर तो कर
आज सहर, बरसा कल
[pre+chorus]
हवा में मचल, तू उड़ती पतंग
माँझा ज़मीं के हो संग
मंज़िल ले जाए सारी ताक़तें
थमें ना क़दम तेरे
[chorus]
आँसू+हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
आँसू+हँसी, मौसम हैं यह
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
[post+chorus]
यह समय
चलते रहे, बदलते रहे
निकलेगी रोशनी इन बादलों से
तेरे लिए, मेरे लिए
Random Lyrics
- morticia - tell-tale heart lyrics
- panoramas - fronts d'hier lyrics
- socket - scary lyrics
- indigochildrick - good shit lyrics
- golubenko - тепер пробач (now excuse me) lyrics
- mala agatha - pergi (feat. vita alvia) lyrics
- maisnerd - mais nerd records 2023 lyrics
- regasito - despacito lyrics
- tarabandz - трап деньги (trap money) lyrics
- n1ghtok - endless ocean lyrics