
neyhal & ramil ganjoo - bitata pal lyrics
[neyhal & ramil ganjoo “bitata pal” के बोल]
[intro: neyhal]
चल
[verse 1: neyhal]
बिताता पल
अपने+आप में मैं ढूँढूँ सम पंथ
कहाँ से आया, कौन हूँ मैं असल
ना जानूँ, होगा क्या कल
अकेलापन
सताए ना मुझे यह दिल की धड़कन
डराए ना मुझे, है मन में दर्द कम
यह कैसे हो गए हम
[chorus: neyhal]
फिर वही आज लिख रहा हूँ
मैं ख़ुद से बातें कर रहा
तेरे क्या इरादे हैं?
करी मैंने मुरादें हैं
नशे मैं ग़ैरों में कर रहा हूँ
धुएँ में सब उड़ाता
मुझी में थी कमी थोड़ी
क्या जाता है ऐसे कोई?
[verse 2: ramil ganjoo]
बिताता पल
कभी लगे मुझे कि वक़्त है कम
कभी लगे मुझे कि है यह सब भरम
अधूरे हो गए हम
धुंधलापन
छाया कैसा है यह धुंधलापन
मेरी आँखों में ना जाने क्यों शरम
यह कैसे हो गए हम
[chorus: ramil ganjoo]
फिर वही आज लिख रहा हूँ
मैं ख़ुद से बातें कर रहा
तेरे क्या इरादे हैं?
करी मैंने मुरादें हैं
नशे मैं ग़ैरों में कर रहा हूँ
धुएँ में सब उड़ाता
मुझी में थी कमी थोड़ी
क्या जाता है ऐसे कोई?
[outro: neyhal]
बिताता पल
अपने+आप में मैं ढूँढूँ सम पंथ
कहाँ से आया, कौन हूँ मैं असल
ना जानूँ, होगा क्या कल
Random Lyrics
- hashi_mono - agony - formalin memories lyrics
- dizzle raw - tonight (rawmix) lyrics
- anbu monastir - pain - shinra tensei lyrics
- armnhmr - till the day i die lyrics
- steinza - miss you today lyrics
- madska - blue light lyrics
- syndfall - nighttime lyrics
- id:earth - own lyrics
- before i turn - reanimate lyrics
- stray from the path - a not so modern parasite lyrics