nikhil gangavane - anjaane mein lyrics
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
सुनी सुनी ज़िन्दगीमें मुझे अपना कोई मिल गया
वो जीनेकी आरज़ू मुझको है मिल गयी
दिवाना हो गया चाहतमें तेरी
तू ना जाने तेरा कैसे मेरे दिलपे असर है हुआ
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
मुझे याद है सनम वो पहली मुलाकात अपनी
एकही झलक से तेरी बहेकने लगा था ये दिल
तबसे ये हाल है इसका संभलता नहीं मुझसे ये
तू ही इसको बता दे हुई कैसे ये दिल्लगी
जब न देखूं तुझे दिल ये मेरा क्यों यूँ तड़पने लगा
तुझे देखूं फिरभी क्यों ये पागल ऐसे मचलने लगा
है ये पहली बार मुझे हुई किसीसे आशिकी
यूँ ना बेताब हुआ दिल किसीकी राह में कभी
प्यार होता है क्या समझने लगा अभी
तू ही मुझको बता दे है ये कैसी बेखुदी
तेरी आंखोंमे ही क्यों मैं सारी दुनिया समाने लगा
अब तेरे ही खयालोमें क्यों दिन रात खोने लगा
वो जीनेकी आरज़ू मुझको है मिल गयी
दिवाना हो गया चाहतमें तेरी
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
अनजानेमें ही मैंने तुझे अपना ये दिल दे दिया
Random Lyrics
- server uraz - yangın yeri lyrics
- hitemupty - involved lyrics
- xydo (??) - psycho (feat. vahn) lyrics
- shawn phillips - screamer for phlyses lyrics
- nikita snow - what happened lyrics
- ollie - burning room lyrics
- sally oldfield - three ring lyrics
- dj batata & mc créu - o dj controla a bunda lyrics
- emma hinkley - do i have it out for me? lyrics
- dragana ilić pamela - ako posle svega ostaneš lyrics