nikhita gandhi - dil maang raha hai (female) lyrics
Loading...
[chorus]
दिल माँग रहा है मोहलत, तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
[verse]
तेरे संग चलूँ हरदम बनकर के परछाई
एक बार इजाज़त दे मुझे तुझमें ढलने की
हाय, हो, हो, हो, ओ
देखा है जबसे तुमको, मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में बस तेरा ठिकाना है
मैं भूल गया खुद को भी, बस याद रहा अब तू
आ, तेरी हथेली पे इस दिल को मैं रख दूँ
[chorus]
दिल बोल रहा है हसरत हर हद से गुज़रने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
दिल माँग रहा है मोहलत तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की, तेरे नाम से मरने की
Random Lyrics
- heavy metal kings - the wages of sin lyrics
- lina savonà - caldo lyrics
- kerus - crawling lyrics
- lock the basement - a kick right there lyrics
- lukas litt - ich antworte nicht lyrics
- mark battles - so good lyrics
- rocco el vez - dimenticare lyrics
- jyri - drama (freestyle) lyrics
- eleventyseven - letterman jacket lyrics
- lock the basement - wasted lyrics