
oaff, savera & ankur tewari - teri yeh baatein lyrics
[savera “teri yeh baatein” के बोल]
[verse 1]
जाने कैसे यूँ बातों ही बातों में आ गए हैं हम यहाँ
कह गए जो तुम आँखों ही आँखों में, हाँ, वो मैंने सुन लिया
भीगी+भीगी सी रात ये, रात ये, बहका+बहका सा समा
ऐसे डूबे हम साथ में (साथ में), हो गए हैं लापता
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[verse 2]
जाने कैसे तुम जाने+अनजाने में मिल गए मुझे यहाँ
ले चली डगर, मानो ना, मानो ये, अनजानी सी जगह
ऐसा पहले हुआ नहीं, न कभी, जो हुआ है इस दफ़ा (जो हुआ है इस दफ़ा)
जाने कैसे हम जाने+अनजाने में हो गए हैं गुमशुदा
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
कोई बता दे, हम कहाँ?
[bridge]
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो)
(खो जाने दो) खो जाने दो
(खो जाने दो) खो जाने दो (खो जाने दो, खो जाने दो)
[chorus]
तेरी ये बातें और मुलाक़ातें
ये आ गए हैं हम कहाँ?
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
ये आ गए हैं हम कहाँ? (आ गए हैं हम कहाँ?)
तेरी ये बातें (तेरी ये बातें) और मुलाक़ातें (मुलाक़ातें)
कोई बता दे, हम कहाँ? (कोई बता दे, हम कहाँ?)
Random Lyrics
- porcelain (austin, tx) - c.o.a. lyrics
- dom innarella - call me lyrics
- wakeupshawty - more money than tom nook lyrics
- craig david - your way lyrics
- lord jamar - here we go lyrics
- lil leaf - runner up lyrics
- sonnyjim & morlockko plus - a wing & a prayer lyrics
- cedmusic - wenn sie fällt lyrics
- pradabagshawty & souljaspirits - nun to sum lyrics
- vladimir misik & etc (cz) - malá paní lyrics