osho jain - dekha hi nahi lyrics
[verse 1]
कभी कभी सोचता हूँ
तेरी आँखों से सच्चा
कुछ देखा ही नहीं
कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
मैंने सिक्के फेंके थे नदियों में
टूटते तारों से तुझे माँगा था
मैंने सपने देखे थे बस तेरे
पक्के दिल से तुझे पुकारा था
[chorus]
हाँ कभी कभी सोचता हूँ
वादों का इतना पक्का
कोई देखा ही नहीं
कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
[verse 2]
मैं कांटों का आँगन था
बेमौसम सावन था
फिर तू आ गया
मैं शीशे का कमरा था
पत्थर का चेहरा था
फिर तू आ गया
[verse 3]
हो, कभी कभी सोचता हूँ
तू ना आता तो
कोई आता ही नहीं
मैंने सिक्के फेंके थे नदियों में
टूटते तारों से तुझे माँगा था
मैंने सपने देखे थे बस तेरे
पक्के दिल से तुझे पुकारा था
[chorus]
हो, कभी कभी सोचता हूँ
तेरी आँखों से सच्चा
कुछ देखा ही नहीं
हो, कितने फूल देखे मैंने
तेरे जैसा कोई
महका ही नहीं
हम्म, कभी कभी सोचता हूँ
देखा ही नहीं
Random Lyrics
- mr.dr1ster & 6ezdar - быстрые (fast) lyrics
- the paper ghost - and i will extend my nondrinking lyrics
- k3nny m - one more time (una vez mas) lyrics
- skayy - want me! lyrics
- sheila haxhiraj - zemra e tokës lyrics
- praise - cigarettes. lyrics
- mcmaks32 - heartpiercing lyrics
- newaplz - strass lyrics
- freaks & geeks & nu-la (edm) - space & time lyrics
- hathaw9y (해서웨이) - woocoustic -2022 love version lyrics