
ιξηαfαsςiδεl | asmoder sai | enafascidel one m - how much money do you want lyrics
नोटों की गड़ी
नोटों की गड़ी
नोटों की गड़ी
नोटों की गड़ी
नोटों की गड़ी ले के घर को सजाओ
जो कुछ भी चाहिए, वो पैसे से लाओ
ग़रीबों की मदद करो, भंडारा लगाओ
प्यार करने वालों से प्यार करते जाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
नौकरी नहीं तो
कारोबार बनाओ
अपना बिज़नेस करो
और नाम कमाओ
बस दुश्मन के आगे
कभी झुक के ना जाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
मेहनत की मैंने
और यूट्यूब पे चैनल
एक साल में प्लान
और एक दिन वायरल
तू कुछ नहीं करेगा
उसको करके दिखाओ
और जो हमसे भिड़े
उसकी चटनी बनाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
मेरी रील्स वायरल होगी
और तू देखता ही रहेगा
स्क्रॉल करता रहेगा तो
ख़ुद की कब बनाएगा?
अब मोदी अपने साथ है
अपलोड करते जाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
चोर मेरे को कहता था
कोई मेरे को फ़ॉलो नहीं करेगा
आज 7 लाख से ऊपर फ़ॉलोअर्स हैं तो
वो बार+बार डरेगा
मैंने कर के दिखाया
तुम अब बोल के दिखाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
कभी मैं ना आया
तो एब्सेंस लगेगी
एक गाना वायरल
और ऐडसेंस डरेगी
तुम बस एनाफासिडेल को
दिल से लाइक करते जाओ
कितने पैसे चाहिए तुम्हें, कितने बताओ
ये पैसे पड़े हैं, उठा के ले जाओ
कमेंट की बारी कभी मेरी थी
अब तेरी है दोस्त
एक गाना चलेगा
और सारे रैपर रोस्ट
ज़्यादा से ज़्यादा वो कुछ नहीं कर सकते
महाकाल हैं साथ मेरे
होंगे ये सारे लॉस्ट
टेंशन नहीं लेनी, बस
पूजा करते जाओ
Random Lyrics
- carl smith - she's got that oklahoma look lyrics
- lukhash - ghosts lyrics
- filigree - morning has begun lyrics
- julianno sosa - la del proceso lyrics
- ramses azar & robin dobrescu - ovo cu lanvin lyrics
- 2pac - if i die da night lyrics
- rei (ive) - luther (cover) lyrics
- freitas fcs - cuando te bailé lyrics
- 博衣こより (hakui koyori) - tear-gazer (2025 ver.) lyrics
- hydralean & icybando - 1hourdemo lyrics