
मेयांग चांग (meiyang chang) - brother betrayed lyrics
Loading...
तू जाने मेरा इरादा क्या राजा
जो तुझसे छुपा था
हाँ ग़लती की जान तेरी बचाई
क्या मैं करूँ जी लूँ कैसे
आँखों से देखा जो पू लूँ कैसे
वह मेरी चाह भाई था
तू तोडा है जिसने भरोसा
आवारा तू लुटेरा है तू
क्या कहा उसको क्या कर बैठा तू
शेह्ज़ादा मैं वह मेरी है
हाँ, मेरे पुरखे मुझपे हँसे
दिन यह डरे बाबा का साया ना सर पे मेरे
कहते थे जो वह ही निकला तू धोकेबाज़ है तू
मैंने बचाया था डूबा तू तेरी यह जा मेरा एहसान है
अब मैं डूबा डूबा डूबा सा हूँ
कैसे बोलूँ? टूटे अरमान है
अब मेरा कोई ना भाई, क़िस्सा ख़तम
दिल टूटा, जग झूठा, अब रोके वह जिसमें
हो तुम
Random Lyrics
- syrespite - isolate (2020) lyrics
- etched in embers - happy song lyrics
- willie nelson - the fly boy & the kid lyrics
- banda trio forronejo - um degrau na escada lyrics
- petit brabancon - 無秩序は無口と謳う (muchitsujo wa mukuchi to utau) lyrics
- 40unce - hell of a ride lyrics
- alexanderband - djævlens drik lyrics
- caleb cruise - runway lyrics
- i wanted to be a brokentrees - sick of this lyrics
- крематорий (krematoriy) - мой генерал (my general) lyrics