palak muchhal, ash king - tu hai toh lyrics
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
खामोशी के लम्हों में
तेरी बातें सुनता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
शुक्रिया दिल से
तूने मुझे हाँ सिखाया प्यार
शुक्रिया दिल से
तूने जो ये निभाया प्यार
किसी चीज़ की कमी नही
और साँसें मेरी थमी नही
शुक्रिया दिल से
जो बंद आखों में दिखाया प्यार
तेरी मुस्कान मेरी है जान
तेरी हँसी पे मैं कुर्बान
तेरे लिए ही जीता हूँ
तेरे लिए हो जाऊँ फ़ना
हर लम्हा इक याद बनी है
और यादें ख़ास बनी हैं
जो तू मेरे पास यहीं है
सारे एहसास सही हैं
हर पल तू मेरे साथ खड़ी है
चाहें खिलाफ खड़ी है
मुकम्मल प्यार मेरा
मेरी बस फरियाद यही है
और क्या माँगूँ तुझसे मैं खुदा
कुछ ना ध्यान में
माँगूँ क्या मैं तुझसे
जब तू खुद है मेरे सामने
तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहती रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहती रहूं
खामोशी के लम्हों में
तेरी बातें सुनता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
tu hai toh lyrics in engish
Random Lyrics
- heartsnow - извини (sorry) [remix] lyrics
- marlo, triode & haliene - castles in the sky lyrics
- mathew & paulino rey - olvidarte lyrics
- holander - kick drum lyrics
- solochizzy - heartless lyrics
- tabitha - blijf nog even hier lyrics
- santa rm - por los míos lyrics
- rony black - dirty lyrics
- neffex - i've been let down lyrics
- lennie moreno - they won't divide us lyrics