
pankaj udhas - ankhen lyrics
[intro]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 1]
तुम्हारी आँखें तुम्हारी होकर लिहाज रखती नहीं तुम्हारा
ना बोलकर भी ये बोलती है ये खोल देती है भेद सारा
खामोश रहकर फ़साने कहना तुम्हारी आँखों की ये ऐडा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 2]
तुम्हारी आँखों की है ये खूबी ये खुल के मिलती है ज़िन्दगी से
इन्हे है सच बोलने की आदत ये झूठ कहती नहीं किसी से
तुम्हारी आँखें तुम्हारी दुश्मन हमारा इसमें कुसूर क्या है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
ये जादूगर दिल चुराने वाली ये फूल सी नाज़नीन आँखें
मुझे दीवाना बनाने वाली ये हिरणियों से हसीं आँखें
शराब में वो नशा नहीं तुम्हारी आँखों में जो नशा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
Random Lyrics
- sml - how it's supposed to feel (cody and timmy gay remix) lyrics
- ak-69 - the red magic beyond lyrics
- dragica jovanović - pokucaj na vrata lyrics
- switchfoot & owl city - gone (owl city version) lyrics
- liam gallagher & john squire - love you forever lyrics
- glitchecalkatt - nap time lyrics
- kassimi - zepeck lyrics
- buchan & barne - about to go in lyrics
- trooh hippi - i see things lyrics
- jey one & papaa tyga - oao lyrics