pankaj udhas - chhupana bhi nahin aata lyrics
छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
हथेली पे तुम्हारा नाम लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम ही से प्यार करते हैं, तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
तुम ही से ही क्यूँ छुपाते हैं?
ज़ुबाँ पे बात है, लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
मुहब्बत कैसे करते हैं कोई तो हम को समझाए
कहीं ऐसा ना हो कि प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुम से मुहब्बत है, बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता
Random Lyrics
- -itis - call me lyrics
- yuck - hol up lyrics
- i.am.orange - space date (4-6-18) lyrics
- p90pope - the code lyrics
- mardyny - denzel lyrics
- jessy lipton - stay here lyrics
- miriam ingram - lava lyrics
- glorysixvain - mi kelly lyrics
- krapgoroh - минифит, чарон бейби (minifit, charon baby) lyrics
- shontez - still around lyrics