
pankaj udhas - ek husne benaqab lyrics
[intro]
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 1]
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
उसके बदन की शाख़ ने राह मेरी रोक ली
राह मेरी रोक ली
[chorus]
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
होंठों के दो गुलाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 2]
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
रुख़्सार, लब, निगाह, बदन सब शराब थे
सब शराब थे
[chorus]
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
प्यासे हर एक ख़्वाब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
[verse 3]
ख़ुशबू+भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
ख़ुशबू+भरे वरक़ थे जो खुलते चले गए
खुलते चले गए
[chorus]
मस्ती+भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
मस्ती+भरी किताब ने मुझसे कहा कि पी
कल रात ख़ुद शराब ने मुझसे कहा कि पी
एक हुस्न+ए+बेनक़ाब ने मुझसे कहा कि पी
Random Lyrics
- dipoe - łapie tróje lyrics
- john pollon & tylerb - vehículo longo lyrics
- kisé - 99 lyrics
- zbr - emigracja wita lyrics
- btk 187 - yellow tape lyrics
- grew xaks - flashing lights lyrics
- lil skies - running through that fire* lyrics
- patrycja kotek - runaway lyrics
- diexscara - can't feel my legs lyrics
- big ben - riri lyrics