
papon, anu malik & shwetha bothra - yeh ishq hai - papon version lyrics
[papon “yeh ishq hai + papon version” के बोल]
[intro]
ये इश्क़ है
ये इश्क़ है
ये इश्क़ है
ये इश्क़ है, ये इश्क़ है, ये इश्क़ है
ये इश्क़ है
[chorus]
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
तू चाहे दूरी बढ़ा
दिल में तो मैं ही तेरे
खुशियों के जितने भी रंग
सब तेरी महफ़िल में हैं
बेचैन नज़रें तेरी
क्यूँ ढूँढ़ती फिर मुझे
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
[instrumental break]
[verse 1]
तेरे आँसुओं का नमक हूँ मैं
सच्ची हँसी की खनक हूँ मैं
जो लिपटी हुई है तेरी रूह से
उन यादों की भीनी महक हूँ मैं
तेरे आँसुओं का नमक हूँ मैं
सच्ची हँसी की खनक हूँ मैं
जो लिपटी हुई है तेरी रूह से
उन यादों की भीनी महक हूँ मैं
[chorus]
इक उम्र तो कितनी छोटी सी है
जन्मों+जनम साथ रहना है
मैं रगों में तेरी बहता रहूँ
तुझको तो मुझमें ही जलना है
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
[instrumental break]
[verse 2]
तन्हा सफ़र का ठिकाना है तू
जीते ही जाने का बहाना है तू
दिल गुनगुनाता है हर पल जिसे
उदासी भरा वो तराना है तू
तन्हा सफ़र का ठिकाना है तू
जीते ही जाने का बहाना है तू
दिल गुनगुनाता है हर पल जिसे
उदासी भरा वो तराना है तू
[chorus]
ख़्वाहिशें मेरी कम ही हैं
अपने खुदा से यही माँगा है
चाहे ज़माना भुला दे मुझे
तेरे ज़ेहन में ही रहना है
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
तू चाहे दूरी बढ़ा
दिल में तो मैं ही तेरे
खुशियों के जितने भी रंग
सब तेरी महफ़िल में हैं
बेचैन नज़रें तेरी
क्यूँ ढूँढ़ती फिर मुझे
ये इश्क़ है, मेरी जाँ
ना ज़ोर इसपे चले
[instrumental outro]
Random Lyrics
- фурнитура (furnitura) - старый дом (old home) lyrics
- caos! (esp) - demo 4:19 lyrics
- e5 - wunacool lyrics
- rovv - dnd lyrics
- 6o - knew you lyrics
- jorzoff - звезда (star) lyrics
- epic rap battles of sigma - weird al yankovic vs. clukr lyrics
- scvrlet.pi - tesla lyrics
- deadbyoctober - sleepenough;( lyrics
- fernandoomtnz - exclusive para mí lyrics