
papon - chaav laaga lyrics
आ आ
कभी शीत लागा
कभी ताप लागा
तेरे साथ का है जो श्राप लागा
मनवा बौराया
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
रह जाएँ चल यहीं
घर हम तुम ना लौटे
ढूंढें कोई ना आज रे
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
रास्ते, आस्ते चल ज़रा
रास्ते, आस्ते चल ज़रा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
संग में तेरे लागे नया सा
काम पुराना लोभ पुराने
संग में तेरे लागे नया सा
काम पुराना लोभ पुराने
दिन में ही आजा शहर बिगाड़े
जो भी सोंचे लोग पुराने
तू नीदें तू ही जाग रे
जाग रे
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
देख लिहाज़ की चार दीवारें
फांद लि तेरे एक इशारे
देख लिहाज़ की चार दीवारें
फांद लि तेरे एक इशारे
प्रीत की चादर, छोटी मैली
हमने उस में पैर पसारे
काफी है तेरा साथ रे
साथ रे
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
रास्ते, आस्ते चल ज़रा
रास्ते, आस्ते चल ज़रा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
तेरा चाव लागा जैसे कोई घाव लागा
हम्म
Random Lyrics
- godemis - eye zkreem lyrics
- nax king - run it lyrics
- val kilmer - christmas is calling lyrics
- driftless pony club - thanks, earthquake lyrics
- the feeling - blue murder lyrics
- welle:erdball - auf nach golgatha lyrics
- helena vondráčková - když zabloudíš, tak zavolej lyrics
- cavetown - empty bed lyrics
- yankee b - who you are lyrics
- demon eye - i'll be creeping lyrics