
papon - tu chale toh lyrics
आसमां पे जिंदा मैं
इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही
बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे
आसमां पे जिंदा मैं
इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
छोटे से बहाने पे
इक बुलावे पे
चल चलूँ जहाँ तू कहे
साथ में जो बहे
किनारे मिलेंगे कभी
साथ में शिलशिले बढ़ा ले
अगर तो क्या हो गम फिर
तू चले तो
होश खो के चल दूं
मैं भी खुमार में
तू चले तो
आओ आओ चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे
eshn forever
मंजर हो इंतजार में
तू चले तो
मिलेंगे जीने के बहाने सौ
जाना है कहाँ जी
क्यूँ हो परेशां जी
सोचेंगे सफ़र में ही हम
नाम की है मंजिल
होना हो ये हासिल
देखेंगे सफ़र में ही हम
तो भला क्या गिला
की देर से तू क्यूँ मिला
राह पर हमसफ़र
तो क्या हो गम फिर
तू चले तो
होश खो के चल दूं
मैं भी खुमार में
तू चले तो
आओ आओ चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे
मंजर हो इंतजार में
तू चले तो
मिलेंगे जीने के बहाने सौ
यूँ तो हूँ मुसाफिर मैं
तेरी खातिर मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही
बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे
जहाँ तू कहे.
Random Lyrics
- mut4y feat. wizkid - manya lyrics
- younggleaf - gleaf lyrics
- nigga fama - citizen lyrics
- chanmina - friend zone lyrics
- leftward - bimpin' lyrics
- pavement - conduit for sale! lyrics
- we are the night - deeper in love lyrics
- tulipa ruiz - pólen lyrics
- diego ojeda feat. mäbu - puedo verte lyrics
- collectif cieux ouverts - a ton nom lyrics