
patna st₹eet poets, itz skit & lil shook - sab theek hi hai! lyrics
[verse: itz skit, lil shook]
aye shook bro, wassup
कैसा चल रहा सब
studio मिला ना अब?
कैसा है वो scene?
गाने कर रहा कब release?
और बता, बाकी सब ठीक?
हाँ वैसे तो सब ठीक ही है
पर कर भी क्या तू लेगा
अगर बोलते कि नहीं है
हाँ बात तो सही है
28 jan को release है ये ep
जिसमें 5 गाने, फेंक रहा एक बार में
इन गानों में मेरे विचार हैं
क्या दुनिया हमें दे रही इशारे
पर हम जानते नहीं
या मानते नहीं
see myself in mirrors
खुद को पहचानते नहीं
तू बता, तेरा क्या scene है भाई
uh… अपना क्या ही करें बात
college 8 से 5
खुद से सारे काम, काफी stress यार
but हर रविवार, cypher haus khaz
और गाने record करने को रहता जाग
वो भी पूरी पूरी रात, तू?
अपना क्या ही बोले अब
college करके bunk
studio में रहते दिन भर
या तो homies के साथ
4 से 7
4:20 रहते तैयार
यार, man that’s great
तेरा तो ठीक, i don’t even got no friends
bond नहीं बना पाता, बनना हमको gem
और अलग ही stress देता ये college
75% ज़रूरी attendance
नहीं किया तो साल back 1
और सोचे सुनाएं गाने to classmates
पर साले lame
hiphop का तो सुना ही नहीं name
पर ज्ञान चोदे जैसे saint
सोचे rap walk of cake
bro same, ये लोग बड़े lame
they think they know this sh+t
but bro they just came
हम in a अलग lane, ये लोग सारे same
अब नहीं feel होता sane
होता जा रहा insane
लगता कभी कभी ये कला जा रही in vain
life में बहुत pain
खड़ा in the rain alone
alone?
bro, i’m too in the same zone
आसपास भरे grown
पर हरकतें जैसे चुतिये teens
bore हो चुके from typical things
कई बार आती नहीं नींद
rap बना nicotine
बस चाह रहा मिल जाए show कहीं
भले मिले no money
life में बहुत कमी
पर passion की नहीं
मुझको बस खुद की पड़ी
हाँ मैं narcissist
i accept it
खुद के गाने में, i reflect it
गाने बनाते just for sake नहीं
try करते पर ले पाता break नहीं
क्योंकि planned हैं काफी projects भाई
पर release कब पता कुछ date नहीं
saying truth 99+1 भाई (01+99)
आए जब beat पे तो rapper सब कांप देता
भाई के साथ पूरा patna नाप देता
9 to 5 वाला सांस लेता
उसके बाद coffin पे लेटा
ऐसी नहीं चाहिए life
तो कर रहे हम hustle भाई
अलग ये नस्ल भाई
supreme कई हो या हो
god of destruction
मैं और मेरा passion
जब मिले तो लोग बोले god of destruction
Random Lyrics
- elisabeth elektra - surround me lyrics
- keplr & janet tung - angels lyrics
- هيثم - kashito - كشيتو - haitham (egy) lyrics
- sauce tobii - take you back lyrics
- seyi d baale - highborn lyrics
- 周殷廷 (yan ting) - 三生有幸 (three lives of luck) lyrics
- cortex (rapper) - sdf lyrics
- matt johnson & triple h horns - in it to win it lyrics
- angelina paul - you’re not here lyrics
- art-school (jpn) - ok & go lyrics