payal dev - tauba (hindi) lyrics
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
वे एक लुक माही तेरा
जान ले जाए मेरा
सर पे चढ़ जाए परा
होश उडद जाए सारा
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल+ए+नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
ये बातें छोटी छोटी हैं
इन्हें बड़ी ना बनाओ
लाल रंग वाली आँखों वालों को
झंडी हरी ना दिखाओ
शैतान हैं सिरे के हम
ह्यूम पारी ना दिखाओ
ये आग ऐसी है
इसे सावन की झड़ी ना दिखाओ
घालत है सब, पर लगे है सही
आखें बंद कर, डरेगी तो नही
जो भी मई बोलूँगा, करेगी तू वही
जहाँ मुझे छुआ तूने
वहाँ तू गयी
तेरी मई तेरी हू तेरी हू मई
तू जान ले यारा
के दिल मे फूल खिले तेरे नाम के
ये मान ले यारा
जो चाहती है तू हुंसे
वो हम कर नही सकते
के जिनमे दिल ही ना हो वो किसी पे
मार नही सकते
फीलिंग साँझ ले दिलदरा
दिल+ए+नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
दिल+ए+नादान हाए तौबा
हुआ नुकसान हाए तौबा
इन आँखों से तूने देखा
गयी मेरी जान हाए तौबा
Random Lyrics
- ларон (lar0n) - жосткий фристайл (hard freestyle) lyrics
- gamingplush64 - noelle holiday vs. sayori lyrics
- gosh da reel - make zimbabwe great again lyrics
- dram - 3's company lyrics
- tango down - all fall down lyrics
- zedned - big lady (christmas version) lyrics
- dirty sound magnet - usa lsd bnb hiv lyrics
- gable price and friends - tough love lyrics
- aquilla records - trezor #1 lyrics
- josodo - сироп (syrup) lyrics