pdr - tera chehra lyrics
मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
ज़िक्र तुम्हारा जब+जब होता है
देखो ना आँखों से भीगा+भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तनहाईयों को नूर मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
मैं रात+दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूँ+मरूँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहाँ ये तुझपे फ़ना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब+जब होता है
देखो ना होंठों पे तेरा एहसास रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
बैरंग हवाएँ मुझे ना जाने
दे गई सदा क्यूँ अभी+अभी
है सरफ़रोशी ये आशिक़ी भी
जाएगी जान मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब+जब होता है
देखो ना हर लमहा तेरी दास्ताँ कह जाता है
मेरी हर इक तड़प को सुकून मिल जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
तेरा चेहरा जब नज़र आए
Random Lyrics
- sem ljung - sweet & sour lyrics
- sebimor - egoísmo lyrics
- gregory charles - time goes by lyrics
- jarshaa - nemigiran lyrics
- hlengiwe mhlaba - sweet jesus lyrics
- osyxin - fast food rmx lyrics
- example - chronicles lyrics
- alec suthy - daniel lyrics
- baylen levine - villy lyrics
- tom robinson & jakko jakszyk - happy in the homelands lyrics