azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pragati naagar, meenakshi parashar & parveen star - raahein mili lyrics

Loading...

[pragati naagar “raahein mili” के बोल]

[verse 1]
राहें मिली नज़र से नज़र में
हुई जो बातें, सुना है क्या?
दिल ये मेरा ना रह पाएगा
ना होगा किसी का ये तेरे सिवा

[chorus]
दूर होके भी पास तेरे रहूं मैं
मैं तेरी हो गई, हमनवा
तू कहे तो ये हाथ भी थाम लूं मैं
तू मुझे लाज़मी हो गया

[post+chorus]
hm+mm+mm, mm+mm, mm+mm+mm
hm+mm+mm+mm, mm+mm+mm
हो+ओ, हो+ओ
हो+ओ, हो+ओ+ओ

[verse 2]
ऐसे क्यों बेख़बर चाहतों से मेरी
डोर से बाँध लो हसरतें अनकही
बिन तेरे ना हो सुबह, बिन तेरे ना रात हो
औरों से क्या राब्ता, एक तू ही मेरे पास हो
[chorus]
चूम कर तेरी आँखों को ये कहूं मैं
इनमें तू भी मुझे ले बसा
तू कहे तो ये हाथ भी थाम लूं मैं
तू मुझे लाज़मी हो गया
तू मुझे लाज़मी हो गया

[outro]
कैसे कोई यूँ अजनबी एक साथी हो गया
साथ देने का एक वादा भी काफ़ी हो गया
तन्हा कटेगा ही नहीं, ये जो सफ़र है ज़िंदगी
जा ना, तुझे मैं हमसफ़र आ जा बना लूं आख़िरी



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...