
prakash mali - paan banaras ko lyrics
हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार
हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
तेरा प्यार पाने को जनम लिया है
जो कुछ है हमारा वो है तुम्हारा दिया है
सेवा तुम्हारी कर ना सके तो जीवन है बेकार
हम पर रहे बरसता यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
हमें अगर ना मिलता सहारा तुम्हारा
भला कैसे होता गुजरा हमारा
तेरी शरण में आकर हमको चैन मिला हर बार
हम पर रहे बरसता यूं ही सदा तुम्हारा प्यार
नहीं और कोई तमन्ना हमारी
बस इतनी सी है तुमसे अर्ज हमारी
दर्शन दे दो होगा हम पर बहुत बड़ा उपकार
हम पर रहे बरसता यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार
हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले
तुम्हारे बिना कौन संभाले
Random Lyrics
- malabares - lo poco que quedó (en vivo) lyrics
- hardfaced - fiery ring lyrics
- zeds dead & illenium - where the wild things are lyrics
- big bibba - madbøi$ lyrics
- grillo villegas - agonía lyrics
- mac dre - king nicky's lyrics
- white jam - とりたて免許でブンブンブン lyrics
- dot rotten - steak bake lyrics
- neru feat. ikasan - tokyo teddy bear lyrics
- one dolla timbo - scooter lyrics