![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
prateek kuhad - tum jab paas lyrics
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
इन परछाईयों से बदल भी जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
उलझी नज़रें, कैसे अंजान शहरों में?
सारी ही कसमें, पलती यादों के दायरों में
उस गहराई से बेख़बर हो जाऊं तो
मैं बेफ़िकर हूँ, मदहोश हो भी जाऊं तो
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
खो जाने की ज़िद ना करो
ख़्वाहिश है ये दिल की
राहों को नज़र में रखो
मैं भी तो लौट आऊंगा
हवाओं सा गुनगुनाऊंगा
कितने हैं वादें, कितनी बातें, बाकी हैं
कितने हैं दिन और कितनी रातें, बाकी हैं
तुम जब पास आती हो
पलकों से मुस्कुराती हो
हवाएं भी गुनगुनाती हैं
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
तुम जब पास आती हो
Random Lyrics
- thatskdh - flexin too much lyrics
- ii tru - ii tru lyrics
- daniel young aka muph - good vibes lyrics
- k. roe - kill the opps lyrics
- rohff - la résurrection lyrics
- yxng ice - barz on barz lyrics
- unkle adams - nathan lyrics
- yung yardar - život lyrics
- jacob lee - reality lyrics
- eins zwo - kalt wie eis lyrics