azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

prateeksha srivastava & akarsh shetty - safar lyrics

Loading...

[prateeksha srivastava “safar” के बोल]

[chorus]
तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली
मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली
रूआ+रूआ सा कुछ तो हुआ, हुआ

[bridge]
तारों भरी सभी हैं रातें तो मेरी
जगमगी हुई मेरे ख़्वाबों की गली
हो सबर तो पूरी होती मन्नतें
मैं शुकर मनाऊं तुम जो संग मेरे

[chorus]
तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली
मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली
रूआ+रूआ सा कुछ तो हुआ, हुआ

[verse]
हो गई शुरू है ये कहानी
सफ़र आसां हुआ, है मेहरबानी
दुआ में सुकूं था मांगा कभी, था मांगा बस यही
लगा तन्हा है मेरा सफ़र, तो मांगा बस यही
बाख़ुदा, तुझमें दुनिया मिली
बाख़ुदा, दुआओं में तेरी छव मिली
[chorus]
तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली
मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली
रूआ+रूआ सा कुछ तो हुआ, हुआ
तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली
मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली
रूआ+रूआ सा कुछ तो हुआ, हुआ

[outro]
(तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली)
(मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली)
मेरा सफ़र, सवाली
(तेरे दिल तक मेरा सफ़र, दिल ये सवाली)
(मैं बेख़बर, दिल ये ख़याली)
दिल तक मेरा सफ़र, सवाली



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...