
pritam, arijit singh & amitabh bhattacharya - qayde se lyrics
[arijit singh “qayde se” के बोल]
[chorus]
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
[pre+chorus]
मेरी तुम्ही से है जवाबदारी, नाराज़गी भी ढेर सारी
तुम्हें हराने की ज़िद में, ये जिंदगी तुम्ही से हारी
अगर कभी तुम्हें रुलाया, कहा मुझे भी चैन आया
असल में दिल नहीं तुम्हारा, खुद ही का दुखाया
[chorus]
क्या बताऊ दर्द लेके, कितनी राहत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
[verse]
ठिकाना जहाँ तुम्हारा, वही घर है मेरा (आह)
है कांधा जहाँ तुम्हारा, वही सर है मेरा (आह)
[pre+chorus]
दोनो चले तो है कसम दिला के, चलेंगे तो कदम मिला के
यहाँ तलक पहुचे भी है यकीन में भरम मिला के
क़रार की तुम्ही वजह हो, कभी लगे तुम्ही सज़ा हो
तुम्हीं से है तकलीफ़े भी, तुम्ही तो मज़ा हो
[chorus]
पहले से भी और प्यारी, अब ये हालत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
Random Lyrics
- krizx - breakaway. lyrics
- benjie gregorie & sara.mp3 - спешно (speshno) lyrics
- jelato (rus) - пчелы (bees) lyrics
- lopov361 - auf der strasse 1 lyrics
- alexainttdead - love songs in the dark lyrics
- savi-digital - zoom this way lyrics
- fusion (1980) - how was i supposed to know lyrics
- tanghi - everlasting lyrics
- critical mahmood - broke lyrics
- frank harte - donal óg lyrics