pritam & arijit singh - shayad (from "love aaj kal") lyrics
Loading...
[verse 1]
शायद कभी नाकेहे सकूँ में तुम को
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे खयालों मैं तुम एक दिन
मिलो कहीं पे घूम शायद
[chorus]
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
[verse 2]
आंखों को ख़्वाब देना
खुद से ही सवाल कर के, खुद ही जवाफ देना
तेरी तरफ से
बिन कम करना
जाना कहीं हो चाहे, हर बार ही गुजरना
तेरी तरफ से
ये कोशिश तो होंगी कम नहीं
ये कोशिश तो होंगी कम नहीं
[chorus]
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो, तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुम से ज़्यादा, तुम से कम नहीं
जो तुम ना हो, जो तुम ना हो
जो तुम ना हो, जो तुम ना हो
Random Lyrics
- marc baker - how to kill (marc baker) lyrics
- izeke - man in the ocean lyrics
- alice boman - heart on fire lyrics
- homies [pl] - s.o.s lyrics
- negative gemini - true blue lyrics
- criss - aprendí lyrics
- rap plus size - cardume lyrics
- mulm - spiddet af lyn lyrics
- sarg - трахаю её через тебя (fucking her through you) lyrics
- mbogi genje - ngumi mbwegze lyrics