
pritam, jubin nautiyal & amitabh bhattacharya - jeete jeete lyrics
[jubin nautiyal “jeete jeete” के बोल]
[non+lyrical vocals]
[verse 1]
थोड़ी मुसीबत हो, तू है ना यारा
जो भी हक़ीक़त हो, तू है ना यारा
मुझको फिकर क्या है, तू है ना यारा
मुझको फिकर क्या है
हाँ, तेरी ज़रूरत में मैं हूँ ना यारा
किसी भी सूरत में मैं हूँ ना यारा
तुझको फिकर क्या है, मैं हूँ ना यारा
तुझको फिकर क्या है
[chorus]
जीते+जीते हमको जीना आ जाएगा
जीते+जीते हमको जीना आ जाएगा
ना भी आया तो किसी का क्या जाएगा
जीते+जीते हमको जीना आ जाएगा
[non+lyrical vocals]
[verse 2]
हो, नींद भरने के लिए है ना तकिया चाँद का
सेज अपनी ये ज़मीं, ओढ़ने को आसमाँ
हमको जायदाद में सड़कें ही सड़कें मिली
होंगी सबकी मंज़िलें दिल करे जो आज़मा
[chorus]
चढ़ता सूरज रास्ता बतला जाएगा
जीते+जीते हमको जीना आ जाएगा
ना भी आया तो किसी का क्या जाएगा
जीते+जीते हमको जीना आ जाएगा
[non+lyrical vocals]
Random Lyrics
- aprxel - cuba lyrics
- easy honey - far out lyrics
- yoko ono - everyman... everywoman (blow-up radio edit) lyrics
- siyot - ¡oh, sí! lyrics
- janice christie - french kiss (dub version) lyrics
- heavyrain! (heavyrainrx) & salviomora - на память (as a keepsake) lyrics
- joy (red velvet) - 품 (cuddle) lyrics
- elvis phương - đường về khuya lyrics
- black honey - drag lyrics
- babasha - brasileiro lyrics