pritam & kk - aur tanha lyrics
Loading...
तू ही तो है, तू ही तो है
हर पल ही तेरी बातों में गुज़रता
इतना क्यूँ मेरे साथ आई तू?
तू ना जाने, तू ना जाने
हर पल में तू है मैं हूँ या है रस्ता
इतना क्यूँ मुझको दूर लाई तू?
ना मैं वादा करता हूँ
ना मैं भूला करता
तू है तो सब रस्तों पे
मैं क्या ढूँढा करता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
तू ही तो है, तू ही तो है
जो हँसते हँसते आँखें भर सकती है
अब इतनी तो पहचान हो गई
नहीं है तो नहीं है तू
अब छोड़ा है तो सच में छोड़ दे मुझको
क्यूँ हर पल की मेहमान हो गई
मैं यूँ तन्हा जीता हूँ
जैसे कोई मरता
ये भी कोई होना है
जो है आँखें भरता
यूँ तेरा होना भी और तन्हा करता
और तन्हा करता
और तन्हा करता
Random Lyrics
- tiago bettencourt - absolute beginners lyrics
- oggy nilz - passion wife lyrics
- camilosgarden - chances lyrics
- lynda lemay - un soir de semaine (épisode 2) lyrics
- stylesz - gentle lyrics
- wolfgang niedecken - zwei päädskööp ahm nümaat lyrics
- hatez & mosky - pulco lyrics
- a life divided - just nothing lyrics
- braddo - 5/5 lyrics
- zoan - i miss it lyrics