pritam - haan tum ho lyrics
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीं साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी, वहीं पे मिलूँगा
मैं यक़ीं हूँ, तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा होके, तेरा बनके
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
तेरे साथ है मेरे साल वो ख़्वाब से
तेरे साथ है मेरी ख़्वाहिशें ये
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे+हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
हारे, हारे, हारे दो नैना, दिल हारे+हारे
फ़िके, फ़िके, फ़िके बिन तेरे रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी…
तुम तो रहोगी मेरी
Random Lyrics
- wolves & machines - many happy returns lyrics
- j glizzi - hood loyalty lyrics
- l1h - raise lyrics
- alf prøysen - livets gang lyrics
- mordkey - hold on to me lyrics
- mariska - otetaan iisisti lyrics
- kaci bolls - somebody’s somethin’ lyrics
- topo (españa) - vallecas 1996 lyrics
- anas benturquia - c'est la zone lyrics
- pop at summer - kiss berry lyrics