azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pritam - main tera rasta dekhunga (film version) lyrics

Loading...

जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
जो भी हो चाहे वजह तेरे जाने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की
मैं दुआ माँगूँ तेरे लौट आने की

रब की आदत है मुझको आज़माने की
रब की आदत है मुझको आज़माने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की
सुन ले, मेरी भी ज़िद है तुझको पाने की

मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा

सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी

ओ, सौ बरस गिन के भी एक पल जानेंगी
ढीठ आँखें मेरी हार ना मानेंगी
आईने में चाहे ख़ुद को ना पहचानें
भीड़ में भी तुझ को ठीक पहचानेंगी

सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
सब्र करने का पाया मैंने तोहफ़ा है
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
या सज़ा पाई मैंने दिल लगाने की
जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा

मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा

मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा

जाँ में जब तक है मेरी जाँ
दम में जब तक है मेरे दम
तब तलक दम ना तोड़ूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा

मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा
मैं तेरा रस्ता देखूँगा, मैं तेरा रस्ता देखूँगा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...