pritam - tum mile lyrics
come around
it’s time to, baby, come around
come on now, come around
it’s time to, baby, come around
come around, come around
ख़ाबों बिना निगाहें मेरी जी रहीं थी
कोई नहीं था, ये अकेली मेरी थी ज़िंदगी
हो-हो, yeah
खामोश था, होंठों पे बातें नहीं थी
कोई नहीं था, ये अकेली मेरी थी ज़िंदगी
तुम मिले तो मिल गया ये जहाँ
तुम मिले तो हर पल है नया
तुम मिले तो सबसे है फ़ासला
तुम मिले तो जादू छा गया
तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैंने पाया है खुदा
come around
it’s time to, baby, come around
come on now, come around
it’s time to, baby, come around
come around, come around
पलकें मूँदे चाहत मेरी सो रही थी
खुशबू हवाओं में थी, मैंने नहीं महसूस की
mmm-mmm
जाने कहाँ बहारें मेरी खिल रहीं थी
खुशबू हवाओं में थी, मैंने नहीं महसूस की
तुम मिले तो महकी बारिशें
तुम मिले तो जागी ख्वाहिशें
तुम मिले तो रंगों का है सिलसिला
तुम मिले तो जादू छा गया
तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैंने पाया है खुदा
तूने दुआएँ सुनी, दिल की सदाएँ सुनी
तुझसे मैं माँगू और क्या?
तुझ बिन अधूरा हूँ मैं, तेरे संग पूरा हूँ मैं
करता हूँ तेरा शुक्रिया
कैसे कहूँ? (कैसे कहूँ?)
कैसे कहूँ? (कैसे कहूँ?)
whoa, whoa, oh
yeah, yeah, yeah
कैसे कहूँ, “लमहें मुझे छू रहे हैं”?
ऐसा लगा है, इनमें तेरा ही तो एहसास है
ooh, hoo! (तुम मिले)
कैसे कहूँ, “दिल में नई आहटें हैं”? (तुम मिले)
ऐसा लगा है, इनमें तेरा ही तो एहसास है
तुम मिले तो मेरा दिल गया
तुम मिले तो सबकुछ मिल गया
तुम मिले तो लोगों से क्या वास्ता? हो
तुम मिले तो जादू छा गया
तुम मिले तो जीना आ गया
तुम मिले तो मैंने पाया है खुदा
come around
it’s time to, baby, come around
come on now, come around
it’s time to, baby, come around
come around, come around (come around)
Random Lyrics
- deivos - victims lyrics
- ace edition - ain’t too proud to beg lyrics
- league of legends - start it up lyrics
- jean-louis aubert - simple lyrics
- yves simon - attention futur lyrics
- the teen idles - commie song lyrics
- miami sound machine - i need a man (long version) lyrics
- changmo - dearlove (skit) lyrics
- kuumba - best around lyrics
- kara (korean) - secret world lyrics