azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pritam, shilpa rao & amitabh bhattacharya - qayde se - reprise lyrics

Loading...

[shilpa rao “qayde se + reprise” के बोल]

[chorus]
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे

[pre+chorus]
मेरी तुम्ही से है जवाबदारी, नाराज़गी भी ढेर सारी
तुम्हें हराने की ज़िद में, ये जिंदगी तुम्ही से हारी
अगर कभी तुम्हें रुलाया, कहा मुझे भी चैन आया
असल में दिल नहीं तुम्हारा, खुद ही का दुखाया

[chorus]
क्या बताऊ दर्द लेके, कितनी राहत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे

[verse]
ओह+हो+हो, तुम में गलतिया ढुंढी तो मिल गई
खुद में कितनी खामियां, कितनी खामियां
ओह+हो, तुम ओ बाहिसाब जितना करो भले
मैंने भर दी हामियां, भर दी हामियां

[pre+chorus]
मुझपे अजीब है असर तुम्हारा, दवा लगे ज़हर तुम्हारा
के प्यार कम होते+होते, हुआ तुम्ही से है दोबारा
क़रार की तुम्ही वजह हो, कभी लगे तुम्ही सज़ा हो
तुम्हीं से है तकलीफ़े भी, तुम्ही तो मज़ा हो
[chorus]
पहले से भी और प्यारी, अब ये हालत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...