azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

priyani vani - good night lyrics

Loading...

[chorus]
good night, good night, आँखें मूँद ले
good night, sleep tight मीठी नींद में
चंदा की बात सुन ज़रा, सपनों के तार बुन ज़रा
कहती है रात, सुन ज़रा, shh, good night!
good night, good night, आँखें मूँद ले
good night, sleep tight मीठी नींद में
चंदा की बात सुन ज़रा, सपनों के तार बुन ज़रा
कहती है रात, सुन ज़रा, shh, good night!

[verse 1]
कल नई इक सुबह आएगी
घर की घंटी बजा जाएगी
हँसी तेरे होंठों पे लाए जो
हाँ, वह धुन गुनगुना जाएगी
मम्मा की बात मान ले
करती है प्यार, जान ले
नींदों का हाथ थाम ले
shh, good night!

[verse 2]
कल रहूँ मैं, रहूँ न मगर
हाँ, यह लोरी तो रह जाएगी
कभी कोई रात लंबी हुई
तो यह माथे को सहलाएगी
तेरा भी लाड़ला कभी
जब मुसकराएगा यों ही
तू भी तो जाएगा यों ही
good night!
[outro]
good night, good night, आँखें मूँद ले
good night, sleep tight मीठी नींद में
चंदा की बात सुन ज़रा, सपनों के तार बुन ज़रा
कहती है रात, सुन ज़रा, shh!



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...