raajeev v bhalla - hai tu lyrics
आ सजना इन नैनन में पलक ढाँक तोहे लूँ
ना मैं देखूँ ग़ैर को ना तोहे देखन दूँ
काजर डारूँ किरकिरा जो सुरमा दिया ना जाए
जिन नैनन में पी बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी+पहचानी तू, है तू
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
बर्फ़ों सा लागे है तेरा छूना, मेरी सर्दियाँ तू (सर्दियाँ तू)
अपने ही मन पे चलती है जो ना, ऐसी मर्ज़ियाँ तू (मर्ज़ियाँ तू)
कभी ज़िद्दी, बेसबर कभी, अभी+अभी सी तू
मिलकर इतना क्यूँ लगती है कभी+कभी सी तू?
मेरे सपनों के सितारे तेरी ज़मीं पे
तू नहीं तो मैं कहाँ? तू नहीं तो मैं कहाँ?
होंठों की हँसी भी तू, आँखों का खारा पानी तू, है तू
खोई हुई राहों में सूरत जानी+पहचानी तू, है तू (है तू)
मन के मैदान में ख़ाबों का कारवाँ है तू, है तू
मेरी सारी ज़मीं और सारा आसमाँ है तू, है तू
Random Lyrics
- trill$am - cfwu lyrics
- indigo jams - uhum lyrics
- passmurny - любить так легко (so easy to love) lyrics
- jeff burgess - gold lyrics
- kaz benson - all i know lyrics
- 井上あずみ (azumi inoue) - 魔法のぬくもり (the warmth of magic) lyrics
- the end of everything - force fed lies lyrics
- vxlious & juice wrld - already dead (valious remix) lyrics
- logic - day date lyrics
- nick dayzi - louis v lyrics