
rachit yadav - dil tera deewana hai (unplugged) lyrics
dil tera deewana hai (unplugged) lyrics
तेरे साथ मुझे हमदम हर मोड़ पे आना है
हर मोड़ पे आके तेरा युंही साथ निभाना है
तेरे साथ मुझे हरदम बस चलते जाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तेरे साथ मुझे हमदम हर मोड़ पे आना है
हर मोड़ पे आके तेरा युंही साथ निभाना है
तुझमे ही खोके मुझे तेरा बन जाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तुझको जो देखूं मै दिल ये धड़कता है
हाँ तुझको जो देखूं मै दिल ये धड़कता है
नींदों में ख़्वाबों में आहें ये भरता है
तूने दिल को मेरे जाना
तूने दिल को मेरे जाना कैसा करदिया
तेरे संग मुझे ए सनम सौ जन्म निभाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तेरे संग ही मुझको मेरा हर ख्वाब सजाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
तू मेरी दीवानी है दिल तेरा दीवाना है
Random Lyrics
- riela - plutón lyrics
- sharkfish - grocerystore lyrics
- ini - runway ( lyrics
- velocity girl - blue in spite lyrics
- βητα πεισ | vita peis (grc) - λένε για μας (gia) lyrics
- ophelia sent me - flies under your bed lyrics
- mr. parr - thunderstorms song lyrics
- roms_rp - väärt pääv lyrics
- n² (nigel & nineteen) - chrome heart! / nother way! lyrics
- elma (r&b) - rain clouds lyrics