raeth - tumharay liye (bhige se gesu hain tere) lyrics
Loading...
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
तारों से आयी है या फिर तुम अप्सरा हो?
हो, इस जहां की नहीं तुम, तुम क्या बला हो?
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हुआ
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हो चला, चला, हाँ चला
तुममें ये जादू है कैसा
कैसे बताऊं तुम्हे!
लब हैं वो तुम्हारे वो जाम
जी चाहे पी जाऊं उसे
तुमसे मोहब्बात है मुझको
कैसे बताऊं तुम्हें!
तुम बिन मैं जी ना सकूँगा
बिन तेरे मर जाऊंगा मैं
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
(भीगे से गेसू हैं तेरे)
(सूनी सी आँखें हैं…)
Random Lyrics
- moped - wünderwall lyrics
- zilla rocca - success is invisible lyrics
- bluebucksclan - fuck 12 lyrics
- veason - widzę miliony gwiazd lyrics
- כפיר צפריר - lo hakol mistader - לא הכל מסתדר - kfir tsafrir lyrics
- masinformation - i n t r o lyrics
- naughty boy - one chance to dance (kokiri remix) lyrics
- negro912 - exclusivo lyrics
- alex ceesay - svårt ibland lyrics
- tomás rojas - volar lyrics