raeth - tumharay liye (bhige se gesu hain tere) lyrics
Loading...
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
तारों से आयी है या फिर तुम अप्सरा हो?
हो, इस जहां की नहीं तुम, तुम क्या बला हो?
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हुआ
सावन की पहली वो बारिश
और तेरा आँचल उड़ा
लगती है कितनी तू प्यारी
मैं तो दीवाना हो चला, चला, हाँ चला
तुममें ये जादू है कैसा
कैसे बताऊं तुम्हे!
लब हैं वो तुम्हारे वो जाम
जी चाहे पी जाऊं उसे
तुमसे मोहब्बात है मुझको
कैसे बताऊं तुम्हें!
तुम बिन मैं जी ना सकूँगा
बिन तेरे मर जाऊंगा मैं
भीगे से गेसू हैं तेरे
सूनी सी आँखें हैं
प्यारी सी आँखों में मुझको
अब तो छुपा ले, हो, हाँ समा ले
(भीगे से गेसू हैं तेरे)
(सूनी सी आँखें हैं…)
Random Lyrics
- implore - grieved mankind (black clovds) lyrics
- c.r.o (bardero$) - por el valle de las sombras lyrics
- this gift is a curse - thresholds lyrics
- beleaf - lord giveth lyrics
- слава кпсс (slava kpss) - потец (potets) lyrics
- crescenda - love sick virus lyrics
- randy nota loca - perreo 102* lyrics
- sai sen - daily lyrics
- melina ondjani - mon cœur t'adore lyrics
- lil tracy - view me lyrics