raghav chaitanya - hua main (from "animal") lyrics
Loading...
[verse 1]
छुआ तूने, बह गया मैं, ਹੀਰੀਏ
जो अब तक किसी ने कभी ना किया
इश्क़ ऐसा, इश्क़ ऐसा चाहिए
ऐसी दीवानगी से मैं चाहूँ तुझे
[chorus]
जैसे पहली दफ़ा कोई पागल हुआ+हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं, हुआ मैं, ਰਾਂਝਣਾ हुआ मैं
[verse 2]
देखा नहीं तूने अभी, जादू हुआ क्या
दोनों जहाँ, जहाँ, जहाँ गए ठहर
तेरे बदन की रोशनी मेरे बदन में
अभी, अभी, अभी, अभी गई उतर
[pre+chorus]
कोई दूरी नहीं बाक़ी, पिया रे
बे+ख़बर होके बाँहों में सो जा मेरी
[chorus]
तू हवा और मैं तेरा बादल हुआ
हवा में, हवा में मैं उड़ा, दुआ से मैं उठा
जो तेरा हुआ मैं, हुआ मैं, ਰਾਂਝਣਾ हुआ मैं
हुआ मैं, हुआ मैं
Random Lyrics
- family (uk rock band) - dark eyes (2023 remaster) lyrics
- hackler - bella ciao lyrics
- alesana - days that end in why (goodbye, goodnight, for good demo) lyrics
- b. praak - saari duniya jalaa denge (from "animal") lyrics
- the rock music - running home lyrics
- j0an - foundmeawakebutdreaming lyrics
- hulkoff - stenfinn lyrics
- martini (singer) - on the rocks lyrics
- 3umph - be my gift lyrics
- celestial gorge - coding immortality lyrics