
raghav kaushik & amrita saluja - tum lyrics
[raghav kaushik “tum” के बोल]
[verse 1]
तुम
मेरी हर एक सांस की सुबह हो तुम
मुस्कान में मेरी छुपी अदा हो तुम
ख़ामोशी को मेरी जो समझे वो जुबां हो तुम
जो पूरी ना हुई वो दुआ हो तुम
तुम
मेरा हर एक ख़्वाब+सपना, जहां हो तुम
खुदसे मिला हूँ मैं जहां वो पता हो तुम
हदों के पार जो मिले वो नशा हो तुम
मेरे आख़िरी दिन की सज़ा हो तुम
[chorus]
तुमसे है हम, हमसे हो तुम
तुम ना हो तो क्या ही है हम
तुमसे है हम, हमसे हो तुम
तुम ना हो तो क्या ही है हम
[verse 2]
जाने क्यूँ खास है तू
दूरियों में पास है तू
खो जाऊँ मैं फिर इक दफ़ा
माना तुझे रब जैसा
क्यूँ तू फिर सब जैसा
तेरे बिना हूँ मैं खुदसा खफ़ा
तुम मेरे ना हुए
मैं बन गया हिस्सा तेरा
चल, लिखदे कहीं
तेरी कहानी में किस्सा मेरा
[verse 3]
तुम
आँखों में जो मेरी दिखे वो राज़ तुम
सुकूं में जो सुनाई दे वो आवाज़ तुम
सोई सी ख्वाहिशों के हो एक आस तुम
जो रह गया है मुझमें एहसास तुम
[chorus]
तुमसे है हम, हमसे हो तुम
तुम ना हो तो क्या ही है हम
तुमसे है हम, हमसे हो तुम
तुम ना हो तो क्या ही है हम
Random Lyrics
- sofia and the antoinettes - overwhelming fear lyrics
- fivecellphones - xo! lyrics
- marcelo (irn) - harf nadare lyrics
- køcmoc - отпусти (release) lyrics
- ynglinny - peron lyrics
- 530utcast - end this shit lyrics
- mutemath & paul meany - prodigal lyrics
- 後藤真希 (maki goto) - which? lyrics
- dxnthemxn - not a starter lyrics
- rxbxl - all bout trub' lyrics