raghav kaushik & nikhita gandhi - jiya jaise lyrics
[chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन+गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन+दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज+चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँ तुझ बिन?
[post+chorus]
जैसा सभी गाए यहीं
मेरा जहाँ है तू
सपने सजाये जो सभी
दिल खोल के बोल दूँ
[chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन+गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन+दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज+चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँतुझ बिन?
[instrumental+break]
[verse 1: nikhita gandhi]
रंग दे, रंग दे, इस जगह को अपने रंग में रंग दे
जो कभी ना कहा, आज दिन है, वक़्त भी है, कह दे
हाल+ए+दिल फिर मैं सुनाऊँ, अपनी भी एक दास्तां
एक मैं हूँ, एक तुम हो और क्या
[verse 2: nikhita gandhi]
पास होके दूर क्यूँ हम, एक अरसा है हुआ
तेरे बिन मैं अब जिया तो क्या जिया
[chorus]
जिया जैसे, जिया मैं तो तारे गिन+गिन
तेरी आँखों में खोया मैं सारे दिन+दिन
क्या कहूं? जिया हूँ तुझ बिन
तू ही मेरी आरज़ू, तू आखिरी तमन्ना
तेरी आँखों में है जैसा सूरज+चंदा
क्या कहूं? कैसा हूँ तुझ बिन?
[post+chorus]
जैसा सभी गाए यहीं
मेरा जहाँ है तू
सपने सजाये जो सभी
दिल खोल के बोल दूँ
Random Lyrics
- orange (vnm) - nơi pháo hoa rực rỡ lyrics
- pink luu - tot wie maus lyrics
- okaber - aforoz lyrics
- yeeng - no eres nadie sin lo que dios lyrics
- evan cheadle - a dream like milk & honey lyrics
- rydxryuh - hills lyrics
- vernie varga - a little kiss, a little hug lyrics
- chiddy bang - who knew? lyrics
- haley mae campbell - somewhere with you lyrics
- albee al & money man - el presidente lyrics