raghav vyas - jeet jayenge hum lyrics
“माफ कर हमको,जो भी की है गलतियां
तूने बनाया मकसद,अब कंधों पर अर्थियां
तेरी शरण हम तेरे चरण में, ऐ मेरे करम रब
तू बचा ले रहमत कर,ले सब ठीक की अर्जियां”
एक बच्चा भूख से रो रहा है कोई न चैन से सो रहा है
एक बच्चा भूख से रो रहा है कोई न चैन से सो रहा है
आँसू गिर रहे पलके भीगी है यहां
न हल मिल रहा न पल खो रहा है..
मुश्किल के पत्थर तोड़ देंगे,नए सवेरे जोड़ देंगे
बचा है वक़्त कम
कल गम होंगे कम
विश्वास कि जख्म भर जाएंगे
साथ अंधेरे डर जाएंगे
साथ होंगे हम
कल गम होंगे कम
जल्दी न थकना तुम,उम्मीदे रखना तुम,वो सुबह आएगी,गम के पार जाएंगे…
जीत जाएँगे हम जीत जाएँगे
जंग लंबी है पर कुछ सीख जाएँगे
जीत जाएँगे हम जीत जाएँगे
जंग लंबी है पर कुछ सीख जाएँगे..
रंग लाएगी मेहनत दुआ मंजूर होगी
काले बादल छठेंगे और फिर धूप होगी
घंटी आरती मंदिर में गाएंगे
रोज सवेरे फिर से काम पे जाएंगे
पटरी सड़के फिर जागेगी
गुड़िया मेलो को भागेगी
मुस्काते चेहरे कर घर से निकलेगा डर..
गली मोहल्ले घूमेंगे
हम साथ सिक्सर पे झूमेंगे
चाय की टपरी पर
डंडो का न होगा डर..
बाज़ार भर जाएंगे
जो चाहे कर जाएंगे
सब संवर जाएगा
फिर हम गीत गाएंगे..
जीत जाएँगे हम जीत जाएँगे
जंग लंबी है पर कुछ सीख जाएँगे
जीत जाएँगे हम जीत जाएँगे
जंग लंबी है पर कुछ सीख जाएँगे..
जीत जायेंगे हम जीत जाएंगे..
Random Lyrics
- 1-800-pain - hurt lyrics
- horslips - loneliness lyrics
- кишлак (kishlak) - тупые предки (stupid parents) lyrics
- os intrusivos - tarde de sol lyrics
- lil sanrio, siren - dreamland lyrics
- nagły atak spawacza - jesteśmy najlepsi lyrics
- christian rey - becoming lyrics
- the blanko - into the silence lyrics
- richard in your mind - crew of the neptune lyrics
- thus unspoken - nepenthean cycles lyrics