azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

rain (india) - imposter bolte! lyrics

Loading...

(aap almost imagine karo ki..
do we even need that many love songs?)

rain!

(the f+cking head..
i’ll shoot you in the f+cking head!)

कहते रे imposter
a cameo in the roster
dreamin’

चोटी पे चढ़ लग रहा जिसको
आगया सब कुच
hear him screamin’

reality hits hard!

yuh, भीड़ साली सामने से जाए
अंदेखा जो हुआ, कंधे ना घुमाये
घूमा उल्टा फिर, कमरे में फ़ंदे बनाए
जाके सारे अपने कांड उसने शिव को सुनाए

he said i’m meant to be scorpion in the game?
मैं तो robocop, rambo, bullet+less frame
imma cram the symphony, beat the timpani
will it ever beat for+?
देख, देख, देख ढूंढता फ़िर्रा restart
when reality hits hard!

मेरी ख़तम है लिखाई
वो भी ख़ुद थी चूराई
सारी सोच पराई
मैंने कचरे से दोस्ती बढ़ाई
पीछे मुड़के फिर खुद से ही खुद की गा+

भाई!
फटे मेरा सर गुस्से में
आईने में भिड़ता जब उस कुत्ते से
रद्दी के ढेर में जो ढंग का भी मिला
वो भी निकला आज तक बस तुक्के से

ये कैसा भद्दा करम है?
इच्छा से चुन लिया गंदा धरम है
बोलके तो देख, फिर तू देखेगा आज बेटे
किसकी बुद्धि यहां ज्यादा गरम है!

औरो के श्राप भी आगे
मैं पापों की सुई से पिरोता ये धागे
उल्टी हों रात को सुबह की बातें
काम ना करे किसी के दिलासे
कोई माथे पे मरहम नोट लगा दे
मुझसे क्या है छूट रहा, इतना बता दे
बस अपनी पहचान का एक स्वाद चखा दे तू
स्वाद चखा दे तू
an insecure imposter
a cameo in the roster
dreamin’

imposter बोलते!

खुद छोड़ी कमी
तो कैसे बोले वो कमी+ना?
schеmin’

yuh, आज भीड़ फिर सामने से जाए
अंदेखा फिर हुआ, कंधे ना घुमाए
घुमा उल्टा फिर, बने हुए फ़न्दे फसाये
अब तो शिव भी बहानो से तंग होके आये

नोचता अपने ही प्यार की खाल
क्यों लगेगी मू, जिसकी ताड़े तू चाल?
चल शीशे में देख, कर चपटे ये गाल
देख कांटें जो घूमें दोबारा

[rushil o. gerald and rain]
देख कांटें घूमे घूमे जो दोबारा
देख काँटें चुभे ज़हन में दोबारा
चूतिये भी तुझ पे करें रे इशारा
कब तक लेगा साले दोस्त का सहारा?
देख काँटें घूमे घूमे जो दोबारा
देख काँटें चुभे ज़हन में दोबारा
क्यों डुबाए जाए खुद का शिकारा?
कब तक देगा तुझ को बाप भी सहारा?



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...