ram sampath - hona hai kya lyrics
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
जो भी हैं खुशियाँ, उनके ही साए में ग़म हैं
हाँ, जो मुस्कुराएँ, उनकी भी तो आँखें नम हैं
कोई जाए कहाँ?
होगी ये ही ज़मीं, और ये ही आसमाँ
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
जो बात भी है, उसमें १०० माने छुपे हैं
हाँ, चेहरों के पीछे कितने ही चेहरे छुपे हैं
धोके का है धुआँ
धुँधला+धुँधला सा है आँखों में हर समाँ
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
किस घड़ी में होना है क्या
ज़िंदगी के इस जुएँ में
पाना क्या है? खोना है क्या?
Random Lyrics
- black smurf - do ya dirty lyrics
- savilionn - come over lyrics
- chris mcclarney - empty lyrics
- sobrepensante - los despiertos y su falsa espiritualidad lyrics
- арамчик (aramchik) - без слов (bez slov) lyrics
- robot95, simpson ahuevo & go golden junk - beats sin guardar: anillazo lyrics
- arnaldo quaresma - o encontro lyrics
- wh3n (웬) - the most lyrics
- kav - charva essentials part 2 lyrics
- jc and the tree - when i was young lyrics