raman negi - badshah zero lyrics
[raman negi “badshah zero” के बोल]
[verse 1]
ढूँढ़ूँ क्या है शोहरत के पार
आज तू, कल कोई और तेरे बाद
रोज़ जीऊँ दूजों के ख़्वाब
बाँटूँ नसीहतें मैं सुबह+शाम
[pre+chorus]
hey, लंबी ज़ुबान मेरी (बस), इतनी सी है बात
जो कहूँ उसे दिल पे मत ले, यार
[chorus]
फ़िर भी चाहूँ, दुनिया मेरे कदमों में
देखूँ ख़ुद को, अरे, रुक के देखूँ ज़रा
है पहचान घूम शोहरत की गलियों में
इनमें जी लूँ, अरे, कल का किसको पता
[verse 2]
रंगीन मिजाज़, दीवाने मेरे ख़ास (रंगीन दीवाने)
चमके सूरतें, ना कुछ कहने को इनके पास (ख़ामोश)
[pre+chorus]
लंबी ज़ुबान मेरी, इतनी सी है बात
जो कहूँ उसे दिल पे मत ले, यार
[chorus]
हर शायर कायर अपनी नगरी के
देखो इनको, अरे, रुक के देखो ज़रा
है पहचान घूम शोहरत की गलियों में
इनमें जी लूँ, अरे, कल का किसको पता
[bridge]
ओ, जनाब, संभालो अब नक़ाब
टूटे ना मखमली यह शराब
ओ, जनाब, संभालो अब नक़ाब
टूटे ना मज़हबी यह शराब
[outro]
फ़िर भी चाहूँ, दुनिया मेरे कदमों में
फ़िर भी चाहूँ, दुनिया मेरे कदमों में
फ़िर भी चाहूँ, दुनिया मेरे कदमों में (दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता)
फ़िर भी चाहूँ, दुनिया मेरे कदमों में (दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता)
दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता
दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता
दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता
दिल पे मत ले, यार, कल का किसको पता
Random Lyrics
- kobos - królowie rapu lyrics
- velly marsh - starry night lyrics
- rizz records - who will groom me tonight? that’s the question lyrics
- hedge.ogg - сини минис (cini minis) lyrics
- chapo102 - alles kaputt lyrics
- soren bryce - houses with ugly wallpaper lyrics
- regard - call on me (extended mix) lyrics
- ara ketu - cara ou coroa lyrics
- ak (@akvstw) - flashbacks! lyrics
- dak - zahri win lyrics