ramil ganjoo - daastaan lyrics
Loading...
[“daastaan” के बोल]
[verse 1]
कैसी है ये मेरी दास्ताँ?
जागे हैं हम, सोए तुम भी कहाँ
धुँधले से हैं क़ाग़ज़ पर वो निशाँ
कैसी है ये दास्ताँ?
[chorus]
मेरे लबों पे लिखा तेरे ख़तों का पता
ज़ालिम ज़माने से भी छुपने से भी वो ना छुपा
मेरे लबों पे लिखा तेरे ख़तों का पता
ज़ालिम ज़माने से भी छुपने से भी वो ना छुपा
[verse 2]
घूमता हूँ मैं अब भी
गलियों में उन ही, जहाँ
भीड़ में जब खोया था
तेरा और मेरा जहाँ
[verse 3]
दिल में थे वो, दिल ही में रह गए
लफ़्ज जो कहने थे तुम्हें
ना जाने कब कहानी बन गई
कहानी ही रह गए
[chorus]
मेरे लबों पे लिखा तेरे ख़तों का पता
ज़ालिम ज़माने से भी छुपने से भी वो ना छुपा
मेरे लबों पे लिखा तेरे ख़तों का पता
ज़ालिम ज़माने से भी छुपने से भी वो ना छुपा
Random Lyrics
- ana mena - acquamarina lyrics
- vivian girls - second date lyrics
- the asteroid no.4 - the admiral's address lyrics
- izzy steele - in your case lyrics
- lil 8 (ukr) - kuniflow lyrics
- mox (prt) - suck my dick freestyle lyrics
- proimium - убей в себе материю (kill the matter in you) lyrics
- igoraqi - light lyrics
- j. marinelli - you're so vague lyrics
- wallace cleaver - le cœur à papa lyrics