ramil ganjoo - ghar lyrics
Loading...
[“ghar” के बोल]
[intro]
है कहीं मीलों दूर
तेरा+मेरा वो घर यहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब+सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
[verse]
ना कोई [?] हो
ना कोई चालबाज हो
हो कोई तो बस वहाँ
एक तेरा+मेरा साथ हो
जो लोग कहें उन्हें कहने दो
तस्वीरों में उन्हें रहने दो
दो साँस ले वो बस वहाँ
एक तेरा+मेरा ख़्वाब हो
हो बस तू और मैं वहाँ
[outro]
है कहीं मीलों दूर
तेरा+मेरा वो घर यहां
ना है दुनिया का फलसफा वहाँ
ख़्वाब+सा हर कौना उस आँगन का
है प्यार का एक चूल्हा जल रहा
है बस तू और मैं वहाँ
Random Lyrics
- wilder woods - death of me lyrics
- "sir" luminous - never enough lyrics
- 2hollis - fakebtches lyrics
- עומרי 69 סגל - opera - אופרה - omri 69 segal lyrics
- rohan rali - late night in los angeles lyrics
- nbhd nick - d.a.d lyrics
- saint (rus), duzzka - смотри на небо/regarde le ciel lyrics
- layone (래원) - 위스키는 시간으로 살 수 없다 (the time hotel) lyrics
- demxntia - die in your arms lyrics
- port city worship - light has come lyrics