
ramil ganjoo - ho raha lyrics
Loading...
[“ho raha” के बोल]
[verse 1]
हो रहा, होना है जो भी होना है
तो फिर क्यों तुम हो लापता इस होने की दौड़ में?
है वही सदियों से जो है चल रहा
सुबह के बाद होगी शाम और फिर एक [?] राह
[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो
[verse 2]
खोया था सकून तुमने जो
है तुम्हारे इंतज़ार में
हो खफा ना अब खुद से तुम
सब्र करो तो यार तुम
[chorus]
कभी जो खोए, गए तुम हो खोए
तो याद रखो यह तुम
है यह सफ़र कभी लंबा, कभी छोटा
पर है यह ख़ूबसूरत
बस साँस लो जब कोई ना साथ हो
जब कोई ना साथ हो
Random Lyrics
- tony bennett - afraid of the dark lyrics
- kanye west - life of the party (oblcr) lyrics
- alienblaze - enemies with benefits lyrics
- the orbweavers - the reply lyrics
- ecko - sin seguro lyrics
- azul pitanga - maracaípe lyrics
- beverly glenn-copeland - the ones ahead lyrics
- uzi red - main face of depression in underground (first day out) lyrics
- jean-luc le ténia - personne n'a besoin de moi lyrics
- uggen form - aldri stille lyrics