ramil ganjoo - phir kabhi lyrics
Loading...
[“phir kabhi” के बोल]
[pre+chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[pre+chorus]
वक्त और सितारों की बातें हैं
दिल में घुले कुछ नज़ारे हैं, जाते नहीं वो कभी
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
[verse]
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
बीती है जो कहानी, बीती ही रहने दो
ख्वाब बुने थे वो जो उन्हें ख्वाबों में रहने दो
[pre+chorus]
हम चले जाएँ तो सोचना
खुद ही को खुद ही तुम कोसना
[chorus]
आएँगे ना फ़िर कभी
आएँगे ना फ़िर कभी तेरे उस आँगन में
आएँगे ना फ़िर कभी दिल को यूँ बहलाने
Random Lyrics
- -1 - засекай lyrics
- norah jones - can you believe lyrics
- sivu - morning sings lyrics
- ganja kids [pr] - no quieren entender lyrics
- tay iwar - soul searching lyrics
- underworld skunk - fadeaway lyrics
- emraz - adoucir lyrics
- deepak rathore project - suna pada lyrics
- mougli (fra) - sponge freestyle [s2-e2] lyrics
- kzm - doshaburi lyrics