ramil ganjoo - sandook lyrics
[ramil ganjoo “sandook” के बोल]
[verse 1]
चौथे घर की दूसरी वो मंज़िल
कौने में सजी है रंजिश
चूल्हे पर पक रही है एक ख्वाहिश
मेरे मन की अधूरी गुज़ारिश
[chorus]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah
[verse 2]
रेशमी उन शामों की मैं चादर ओढ़े
बन रहा एक गीत नया, hm (ah+ah, ah+ah)
झांकती हैं दरारों से वो यादें मेरी
पूछती नया पता
[chorus]
है कहीं (ah+ah)
संदूकों में बंद रखी (ah)
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh (ah)
हैं कहीं (ah)
दीवारें कुछ बोल रही (ah)
बातें कुछ वही पुरानी (ah)
[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah
[outro]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
Random Lyrics
- bank of innovation, inc. - poco a poco - english ver. lyrics
- mohtive - falling apart lyrics
- universe mongae (우주멍게) - adults ting lyrics
- american dad cast - i want a wife lyrics
- robert schumann - zahnweh lyrics
- markul - осадки (precipitation) lyrics
- turtle b - bandi oncourt freestyle (need time) lyrics
- haranczykov - lady frankenstein lyrics
- orion sisters - someone new lyrics
- rscl & jonasu - fade away lyrics