ramil ganjoo - sandook lyrics
[ramil ganjoo “sandook” के बोल]
[verse 1]
चौथे घर की दूसरी वो मंज़िल
कौने में सजी है रंजिश
चूल्हे पर पक रही है एक ख्वाहिश
मेरे मन की अधूरी गुज़ारिश
[chorus]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah
[verse 2]
रेशमी उन शामों की मैं चादर ओढ़े
बन रहा एक गीत नया, hm (ah+ah, ah+ah)
झांकती हैं दरारों से वो यादें मेरी
पूछती नया पता
[chorus]
है कहीं (ah+ah)
संदूकों में बंद रखी (ah)
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh (ah)
हैं कहीं (ah)
दीवारें कुछ बोल रही (ah)
बातें कुछ वही पुरानी (ah)
[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah
[outro]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी
Random Lyrics
- nyghtcalls - makesure interlude lyrics
- seinssucrer - chapitre 2 lyrics
- nyron - old me! lyrics
- eleven pictures - yesterdays members lyrics
- harmonize - tanzania lyrics
- until i die - new flesh lyrics
- dudu - tênis amarrado lyrics
- moyamania - молитва (prayer) lyrics
- joyce tratnyek - one of the boys lyrics
- hand of juno - hug my death lyrics