azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ramil ganjoo - sandook lyrics

Loading...

[ramil ganjoo “sandook” के बोल]

[verse 1]
चौथे घर की दूसरी वो मंज़िल
कौने में सजी है रंजिश
चूल्हे पर पक रही है एक ख्वाहिश
मेरे मन की अधूरी गुज़ारिश

[chorus]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी

[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah

[verse 2]
रेशमी उन शामों की मैं चादर ओढ़े
बन रहा एक गीत नया, hm (ah+ah, ah+ah)
झांकती हैं दरारों से वो यादें मेरी
पूछती नया पता
[chorus]
है कहीं (ah+ah)
संदूकों में बंद रखी (ah)
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh (ah)
हैं कहीं (ah)
दीवारें कुछ बोल रही (ah)
बातें कुछ वही पुरानी (ah)

[post+chorus]
da+da, da+da+da+da, da+da, da+da
da+da, da+da, da+da, da+da+da (कह रही)
da, da+da, da+da
da+da, da+da, ah

[outro]
है कहीं
संदूकों में बंद रखी
बातें कुछ वही पुरानी, hm+mh
हैं कहीं
दीवारें कुछ बोल रही
बातें कुछ वही पुरानी



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...