ramil ganjoo - waqt (clock tick mix) lyrics
Loading...
[“waqt (clock tick mix)” के बोल]
[verse 1]
रातों में क्यों सोते नहीं हो तुम?
पूछोगे तो बताएँगे तुमको हम
बिख़री सी जो कहानी को लेकर तुम
चल पड़े हो जाने कहाँ को यूँ
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[verse 2]
बातें जो गूँजती हैं दिल में
उन्हें सुन लो ज़रा
पन्नों में जो छुपी हैं ख़्वाहिशें
उन्हें पढ़ लो ज़रा
[verse 3]
दफ़्न दिल के उन लफ़्ज़ों को क्यों भला
खोदते हो यूँ दिन के उजालों में?
थी मुकम्मल जो राहें, अब क्यों भला
ख़त्म हुई हैं आधे में ही कहीं?
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
Random Lyrics
- charlie curtis-beard - buns lyrics
- klurrish - excellence lyrics
- iniko - yosemite (song for the ahwahnechee) lyrics
- crizin da z.o. - movimento lyrics
- bmogy - bloodshot eyes lyrics
- @babybeezy - heartless (remix) lyrics
- silas simmons - biblical renaissance lyrics
- jmk$ - outro (762 freestyle) lyrics
- עומר אדם - sigaliot - סיגליות - omer adam lyrics
- scylence - cold (feat. esrah) lyrics